स्कूलों में विकास के नाम पर सहगल फाउंडेशन कर रहा हैं बड़ी गड़बड़ी।
अलवर। मालाखेड़ा बड़ेर पंचायत के स्कूल में सहगल फाउंडेशन के द्वारा विकास कार्य किया जा रहा है जिसमें एक कमेटी बनाई गई गांव वालों की तरफ से 30 लोग शामिल हैं। शहगल फाउंडेशन के कर्मचारी महादेव द्वारा बताया गया की काली मिट्टी से ही प्लास्टर किया जाएगा गांव के लोगों ने ऑब्जेक्शन उठाया तो कमेटी वालों ने मिली भक्ति कर काली मिट्टी से प्लास्टर किया जाएगा एक विद्यालय में आपसी खींचतान के कारण विद्यालय का विकास ठीक ढंग से नहीं हो रहा है क्योंकि कमेटी के कुछ लोग वह स्कूल के लोग सहगल फाउंडेशन से मिली भक्ति कर रखी है गांव वालों का कहना है की विकास ठीक ढंग से नहीं हो रहा है कमेटी के अलावा ग्रामीण लोग संतुष्ट नहीं है