ब्रेकिंग प्रतापगढ़
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने बारातियों की अगवानी और सकुशल सम्पन्न कराया 101कन्याओं का सामूहिक विवाह
*कुंवर विक्रान्त प्रताप सिंह उर्फ़ सावन रिपोर्टर प्रतापगढ़*. ,,,. ,,,,,,,,,,,,. ,,,,,,,,,,. ,,,,,,,,. *प्रतापगढ़ में अरब पति होकर बारातियों कीं अगवानी किस तरह करते है मिसाल कायम है ये है रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया विधायक*,,,. """'""""'''"""""'""""*101 कन्याओ का सामूहिक विवाह करवाना इंसानियत नहीं मर्दो का कार्य होता है UP में विधायक तो 500 के ऊपर होते है मर्द कोई कोई होता है,,,,,,,,,,,,,,101 कन्याओं के शादी के शुभ अवसर पर यहां नेता नहीं बेटा भाई बनकर बारात की अगवाई करते हुए राजा भैया जी सांसद जी विधायक जी जिला पंचायत अध्यक्ष जी ऐसा कोई नेता हो जो पूरे भारत में राजा भैया जी के जैसा काम करता हो तो बताओ राजा भैया जी लगातार 1990 से अपने क्षेत्र वासियों गरीब* *मजलूम लोगों की सेवा करते आ रहे* *हैं* *ऐसी सोच अगर हर* ,,,, *नेता रखे तो *आज *हिंदुस्तान अमेरिका से बहुत आगे- निकल जाए,, राजा भैया जी का साथ और सहयोग करते रहिये,, ऐसा नेता* *मिलना देश का सौभाग्य है धन्य हो प्रतापगढ़ की पावन धरती जहां आपका बेती कुण्डा में जन्म हुआ*