logo

ठाणे महानगर पालिका आयुक्त श्री सौरव राव ने दिए टीएमसी ठेके दार के जांच और ब्लैक लिस्ट करने का संकेत

ठाणे,
दीवा शहर के अलग अलग रस्ते और गटर के काम का कॉन्ट्रैक्ट दीवा के मा. मुंबादेवी देवी एंटरप्राइज को १४ करोड़ ८९ लाख ४५ हजार १२ रूपये में मंजूरी देते हुएं । महानगर पालिका ने ११ अक्टूबर २०२४ को दिया
गया |
परन्तु इस काम मे बहुत बड़ा घोटाला या भ्रष्टाचार हुआ ऐसा आरोप
शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे ) पार्टी के दीवा शहर के विभाग प्रमुख श्री नागेश पवार तथा माहिती अधिकार कार्यकर्ता मा अरविन्द कोठारी इन्होने थाने महानगर पालिका आयुक्त सौरभ राव इनकी भेंट ली|और दीवा शहर के विकास के लिए जो निधी मंजूर किया गया और जगह जगह जो रास्ते (UTWT) और गटर के काम जोरोशोरो से किए जा रहे है, परन्तु काम में किस तरह से बड़े पैमाने पर गड़बडी की जा रही है उसको नागेश पवार और अरविन्द कोठारी ने बताया| बहुत सी जगह पर गटर के स्लैब तोड़कर उनकी हाइट ४ से १२ इंच बड़ी की गई और स्लैब को वापस बनाया गया|और कही जगह तो गटर को ऊपर से लीपापोती कर के नए जैसा बनाए गया जबकि गट्ठर की दोनो तरफ की दीवार को 1,1मीटर नया बनाने का काम दिया गया था । न तो गटर को पूरा साफ किया गया न ही गटर में नीचे PCC डाला गया।
शासन की आंखों में धूल जोखने का काम किया गया ।जिससे रस्ते का पानी गट्ठर में नहीं जा रहा है और बारिश में गटर जाम होके बड़ी जान माल का भी धोखा दिवा की जनता को है ।ऐसा आरोप निवेदन में करते हुए उस से सम्बन्धित सबूत भी आयुक्त साहब को दिखाए गए, नागेश पवार साहेब ने ऊपरी का काम की उचित जांच और थर्ड पार्टी ऑडिट कराया जाए ये मांग कि| तथा उचित पेनाल्टी साथ काम करनेवाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाने का आवेदन मा.आयुक्त साहेब को दिया है तथा आयुक्त साहेब ने इस निवेदन पर सकारात्मकता दिखाते हुए उचित जांच और कारवाई करने बाबत संकेत दिए|

406
11112 views