logo

बगही टोला अगया में  ग्रामसभा के बीच में आरआरसी भवन (कूड़ेदान डम्पिंग)निर्माण को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

महाराजगंज :-
विकास खण्ड सिसवा अंतर्गत ग्राम बगही टोला अगया में ग्राम प्रधान द्वारा कूड़ेदान डम्पिंग निर्माण कार्य कराया जरहा है जो गांव के बीचों बीच में है जो जन हित में सही नहीं है लोगो ने प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र मिश्र से बोले कि प्रधान जी इसको यहां न बनाए जिसको बनाने के बाद गांव में संक्रामक रोग जैसे बीमारीओ का सामना करन पड़ सकता है लेकिन  प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र मिश्र बोले कि आप लोग कुछ भी करलो मै आरआरसी भवन खादगढा यही बनवाऊंगा जिसको जो करना है कर लीजिए ये बात सुनकर गांव के धर्मेन्द्र , सहदेव,जयश्री, रमाकांत, नन्दलाल आदि लोगों ने  उपजिलाधिकारी निचलौल को ज्ञापन देकर खादगढा निर्माण कार्य को तत्काल बंद करने की गुहार लगाई

58
13706 views