logo

सिरमौर के लाल जेएस चौहान बने जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर, गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर*

सिरमौर जिले के लाना चेता से संबंध रखने वाले जेएस चौहान को जल शक्ति विभाग में चीफ इंजीनियर (ENC) के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह खबर पूरे गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा गई है। जेएस चौहान को उनकी साधारणता और असाधारण व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है। उनकी इस पदोन्नति पर पूरे क्षेत्र में उनके समर्थकों और परिजनों में खुशी का माहौल है। #solan #solan #sirmour #iph #enc #Promotion #happy

40
7346 views