श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति न्यास का अस्थायी कार्यालय का शुभारंभ...
श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति न्यास का अस्थायी कार्यालय का शुभारंभ...
छपरा में आगामी रामनवमी ( ६ अप्रैल २०२५) के दिन भव्य श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा की तैयारी के क्रम मे आज श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति न्यास का अस्थायी कार्यालय साहेबगंज, शिव मन्दिर के सामने विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। इसी कार्यालय से शोभा यात्रा की संपूर्ण कार्यवाही संपादित होगी।
इस अवसर पर सैकड़ों सक्रिय रामभक्तों की उपस्थिति मे छपरा नगर निगम के महापौर श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रगट करते हुए भव्य और दिव्य शोभा यात्रा में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। साथ ही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ( ३० मार्च २०२५) को नव वर्ष के उपलक्ष्य मे सभी अपने अपने घरों पर भगवा ध्वज और शाम को दीप प्रज्ज्वलित करने की भी अपील की।