logo

नकली लुब्रिकैंट एवं मोबिल बनाने के अड्डे़ का भंडाफोड़

सुंदरगढ़ जिले के बिसरा प्रखंड़ में स्थित बिसरा ग्रामपंचायत अंतर्गत आनेवाले जीनत कालोनी (निकट- आशियाना कॉलोनी) में नकली मोबिल आॅयल बनाने के ठिकाने का भंडाफोड़ स्थानीय बिसरा थाना द्वारा किया गया है।
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23.03.2025 को प्रातः 08:25 बजे, पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि अब्दुल मन्नान और मोहम्मद मेराज द्वारा जीनत कॉलोनी, बिसरा में उनके निवास पर लुब्रिकेंट्स में अवैध मिलावट और पैकेजिंग की जा रही है। परिसर की तलाशी लेने पर पुलिस को खाली प्लास्टिक की बोतलों, विभिन्न लुब्रिकेंट ब्रांडों के लेबल और नकली इंजन ऑयल से भरे कंटेनरों का एक बड़ा स्टॉक मिला जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया। मौके से संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।
उनकी पहचान
1. अब्दुल मन्नान (63 वर्ष), पुत्र- स्वर्गीय मोहम्मद हनीम
2. मोहम्मद मेराज (51 वर्ष), पुत्र- स्वर्गीय मोहम्मद हनीम के रूप में हुई है।

उनकी अवैध गतिविधियों के आधार पर बिसरा पुलिस थाना मामला संख्या 109, दिनांक 23.03.2025, धारा 318(4)/345(3)/347(1)/349/3(5) बीएनएस, ट्रेडमार्क अधिनियम-1999 की धारा-103/104 और कॉपीराइट अधिनियम की धारा-63 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे
मामले की जांच जारी की जा रही है।

9
339 views