logo

विश्व मानवाधिकार परिषद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीगल सेल राष्ट्रीय प्रभारी वाइस चेयरमेन पायल पोपटानी मैडम जी के निर्द

विश्व मानवाधिकार परिषद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीगल सेल राष्ट्रीय प्रभारी वाइस चेयरमेन पायल पोपटानी मैडम जी के निर्देशन से संगठन के सभी पदाधिकारियों,सदस्यों नें दिनांक 23/03/2025 रमजान के पाक महीने पर स्टेशन मरोदा भिलाई के मदरसे में रोजा रखने वाले बच्चों को इफ्तारी के समय खाद्य सामग्री वितरण किये।मदरसे के इंचार्ज ने कहा कि आप सभी के द्वारा बच्चों के लिए किया गया। कार्य बहुत ही नेकी और शबाब का काम है।सभी की दुआएं लगेगी और विश्व मानवाधिकार संस्था का नाम रोशन हो और बहुत बहुत धन्यवाद दिये।इस मौके पर कुलवंत सिंग जी,सरोज नांगवशी जी,मौसमी सिन्हा जी,संतोष पांडे जी,के किशोर जी,शैलेन्द्र पांडे जी,सीतेश सोनी जी,हूलेश्वरी साहू जी,रश्मी जी,
संगठन के साथियों की उपस्थिति रही।

0
0 views