Kushinagar News: युवक ने युवती पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ
दुदही। घर में मछली बना रही युवती पर एक युवक ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर भाग निकला। युवती के शोर मचाने पर पहुंचे परिजन उसे लेकर दुदही सीएचसी पर पहुंचे, प्राथमिक और पुलिस को सूचना दिए। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया। युवती ने परिजनों को मोहल्ले के एक युवक का नाम बताया है। घर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल देखने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही कस्बा के वार्ड नंबर आठ महात्मागांधी नगर निवासी बृज मद्धेशिया की 18 वर्षीय बेटी प्रीति सोमवार की रात करीब 8 बजे अपने घर किचेन में मछली बना रही थी। इस दौरान छत की सीढ़ी के रास्ते एक युवक आया और इसके उपर ज्लनशील पदार्थ फेंक कर भाग गया। तेजाब पड़ने से उसके शरीर कई जगह झुलस गया। युवती की चीख सुनकर परिवार के बाकी सदस्य पहुंचे और उसे लेकर दुदही सीएचसी पर पहुंचे। युवती ने सीएचसी पर उपचार के दौरान मोहल्ले के एक युवक का नाम अपने घर वालों को बताया है। घर पर पहुंची पुलिस आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद किचेन में गई और वहां की स्थिति को देखी। घटना के बाद युवती के घर पर मोहल्ले वालों की भीड़ जुट गई। मौके पर जुटे लोगों में चर्चा रही कि युवक छत के रास्ते ही युवती के घर में आया होगा, क्योंकि मेन दरवाजे के पास युवती के घर वाले बैठे थे। थानाध्यक्ष विशुनपुरा राजू सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। मौके पर पुलिस पहुंची है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।