UP : कुछ ही मिनटों में धड़ाधड़ 400 सिलेंडर फटने
धड़ाधड़ फ’ट गये 400 सिलेंडर, तहलका…
UP : कुछ ही मिनटों में धड़ाधड़ 400 सिलेंडर फटने से तहलका मच गया। यह भीषण हादसा आज दोपहर बरेली के महालक्ष्मी गैस एजेंसी में हुआ। दरअसल एजेंसी के बाहर सिलेंडरों से भरा ट्रक खड़ा था और अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई और पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते रुक-रुक कर करीब 400 सिलेंडर फट गये, जिससे पूरा गोदाम धमाके से गूंज उठा। दो मंजिला गैस गोदाम और ट्रक पूरी तरह से जल गये। सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर खेतों में जा गिरे और धमाके की आवाज 3 किमी दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
घटना बिथुरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव की है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। मालूम हुआ कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। घटना के समय महालक्ष्मी गैस एजेंसी बंद थी, और वहां सिर्फ चौकीदार और ट्रक ड्राइवर मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ।