logo

एक क्विंटल से ज्यादा अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,8 दिन की रिमांड।

कनेरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक क्विंटल 2 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है।
आरोपी कनेरा थाने के कोचवा निवासी भंवरलाल पुत्र गंगाराम धाकड़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बिना नंबर की लग्जरी गाड़ी में अफीम को छिपाकर ले जा रहा था। उसने गाड़ी की सीट और डिग्गी में तीन स्टील के डिब्बों और तीन बैगों में अफीम को पैक कर रखा था।
एसपी सुधीर जोशी के अनुसार, यह कार्रवाई थानाधिकारी कनेरा एसआई महेन्द्रसिंह के नेतृत्व में की गई। आरोपी भंवरलाल 2017 से एमपी के नीमच जिले के जावद थाने में 40 किलो डोडाचूरा के मामले में फरार चल रहा था।
कार्यवाही थानाधिकारी भदेसर ने बताया कि आरोपी से अवैध अफीम की खरीद-फरोख्त की जांच के लिए कोर्ट से 8 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2018 में शंभूपुरा थाना पुलिस ने 100 किलोग्राम अवैध अफीम और 105 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया था। सात साल बाद यह पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस द्वारा कनेरा थाना के सामने नाकाबंदी की गई थी। जहां पर लग्जरी गाड़ी को लेकर आरोपी आराम से जा रहा था अगर पुलिस चेक पोस्ट पर उसकी चेकिंग नहीं होती तो वह पकड़ में नहीं आता।

2
57 views