logo

इंडिगो पेंट कंपनी ने इंडिगो सेवा उत्सव की अगवार्ड लोपों जगराओं के प्राइमरी स्कूल में शुरुआत की.

Satpal जगराओं, 24 मार्च। अगवाड लोपो में प्राइमरी स्कूल में इंडिगो सेवा उत्सव स्कीम के तहत रंग रोगन कर चकाचक किया। जिसमें जिला लुधियाना जगराओं गांव अगवाड लोपों के करीब पचास पेंटरों अपना श्रमदान दिया। यह जानकारी देते हुए ने कहा कि यह कार्यक्रम इंडिगो पेंटस कंपनी के दिशा निर्देशों अनुसार शुरू किया गया है।जिसमें ख़राब हो चुकी स्कूल की दिवारो पर निशुलक भवनों को पेंट करने का काम शुरू किया जिसमें जिला भर के पेंटरो ने भी अपना श्रमदान देने का प्रावधान रखा है।उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा भारत के अलग अलग राज्यों में निःशुल्क प्रव पेंट सेवा की जाती है आज जगराओं अगवार्ड लोपों के प्राइमरी स्कूल में आए हुए सभी पेंटरों को सर्टिफिकेट और गिफ्ट कंपनी दुआरा सभी पेंटरों को बांटे गए । इस दौरान स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में पेश किया गया। स्कूल के अध्यापक रंजू वाला ने इस कार्य के लिए कंपनी का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा कि इंडिगो पेंट्स कंपनी की यह अच्छी पहल है जिससे स्कूलों में जो पेंट आदि का खर्च होना था उससे भी राहत मिली तथा स्कूल की कायाकल्प भी बेहतर हो गई।इस मौके पर स्थानीय वि.पी.ए.ओ सुखदेव सिंह, ब. स.ओ. करमजीत सिंह, रंजू वाला, राजिंदर कौर, गगनदीप कौर, हरविंदर सिंह, रणधीर सिंह,और इंडिगो कंपनी के भी सदस्य हाजिर थे।

10
7772 views