logo

जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रहा बंद

जम्मू श्रीनगर हाईवे पर मंगलवार को मरोग में हुए भूस्खलन के कारण हाईवे आधे घंटे तक बंद रहा। वहीं आज हाईव पर अप ट्रैफिक के चलते ऊधमपुर से ट्रकों को रवाना किया गया।

आज सुबह नौ बजे के करीब मारोग इलाके में हाईवे पर मलबा गिरने से वह बंद हो गया। मलबा हटा कर हाईवे को  खोल तो दिया गया, मगर आज अप ट्रैफिक के कारण ट्रकों को घाटी की तरफ छोडोा गया। सुबह से ही ट्रकों के श्रीनगर की तरफ जाने के दौरान मलबा गिरने से हाईवे पर काफी जाम लग गया।

हालांकि हाईवे खुलने के बाद यातायात बहाल तो हो गया, मगरहाईवे पर दिन भर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। कई बार जाम की समस्या भी हाईवे पर ऊधमपुर से रामबन जिला के बीच में बनती रही।

272
15058 views