logo

अलीगढ़ के कोतवाली चंडौस के ग्राम किनुहा में किसान की बुग्गी के नीचे दबने से मौत

Aligarh News: बुग्गी चढ़ते समय गिरा किसान, नीचे आने से हुई मौत, परिवार में छाया मातम
बुग्गी पर चढ़ते समय किसान नीचे गिर गया। वह बुग्गी के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।
चंडौस कोतवाली के गांव किन्हुआ निवासी किसान बालिस्टर सिंह (70) पुत्र हजारीलाल सुबह 8 बजे अपने खेतों से चारा लेने के लिए बुग्गी लेकर गए थे। बुग्गी में चारा भर कर वे उसके साथ चलने लगे। कच्चे रास्ते से पक्के रास्ते पर पहुंचने पर वे बुग्गी पर चढ़ने लगे।
इसी कोशिश में वे अचानक बुग्गी के नीचे आ गए और बुग्गी उनके ऊपर होकर निकल गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खेतों पर काम रहे लोग ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें लेकर घर आ गये। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही किसान का अंतिम संस्कार कर दिया।

2
438 views