logo

उदयपुर सांसद ने नीलकंठ महादेव मन्दिर थाणा संत सरोवर में चल रहें मछली ठेके को निरस्त करने को लेकर ज़िला कलेक्टर उदयपुर को लिखा पत्र

उदयपुर/लोकसभा उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने उदयपुर ज़िले के नयागांव पंचायत समिति के सेकडो गावों के सनातन धर्म प्रेमीयो का आस्था का स्थल नीलकंठ महादेव मन्दिर थाणा के संत सरोवर तालाब में चल रहे मछली ठेके को निरस्त करने को लेकर ज़िला कलेक्टर उदयपुर को पत्र लिखा जिसमे बताया की यह धार्मिक स्थल आस पास के क्षेत्र समेत उदयपुर ज़िले का बडा धार्मिक स्थल है और यह 40 से अधिक गांवों के लोगो का आस्था का स्थल है, यहा पास ही संत सरोवर है जिसमे मछली ठेका चल रहा है,
धार्मिक स्थल पर मत्स्य ठेका पूर्व में पंचायत समिति और ज़िला परिषद की मिलीभगत से ठेका दे दिया गया था,
लेकिन अब इस ठेके को पुनः नही देने और उचित कारवाई करते हुवे निरस्त करने की पैरवी की गई है,।
मंदीर कमेटी और सनातन धर्म प्रेमियों ने सांसद रावत को लिखित में ठेका निरस्त को लेकर अवगत कराया था जिस पर सांसद रावत द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है,

564
20810 views