logo

कथा सुनने मात्र से ही जीवन की मुक्ति संभव – धन्नू साहू

पलारी। ग्राम घिरघोल में साहू परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रदेश कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धन्नू साहू विशेष रूप से शामिल हुए और कथा श्रवण कर धर्म व आध्यात्म पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से जीवन के विकार दूर होते हैं और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।

कथा प्रवचन के दौरान कथावाचक ने भागवत महापुराण के महत्व को बताया और भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, गीता के उपदेशों व भक्ति मार्ग की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के माध्यम से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की कृपा राम साहू, मोहन साहू, सुकालू राम यदु, विष्णु साहू, मदन साहू, जोधन साहू, हेमंत साहू, हेम कुमार साहू, गिरधारी साहू, रोमनाथ साहू, विष्णु दास वैष्णव, आनंद साहू, बलदाऊ साहू सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

58
4014 views