logo

रेंगाडीह में साहू समाज की बैठक, विभिन्न विषयों पर की चर्चा

पलारी। दतान परिक्षेत्र के ग्राम रेंगाडीह में साहू समाज की आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी चुनाव और सामाजिक विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समाज को संगठित और सशक्त बनाने पर जोर दिया गया, साथ ही आगामी चुनाव में समाज की भूमिका और रणनीति पर चर्चा की गई। समाज के संगठन को और मजबूत बनाने, युवाओं को जागरूक करने और समाज के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर विचार किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने एकजुटता बनाए रखने और समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखा।

कर्मा जयंती पर महाआरती का होगा आयोजन

साथ ही भक्त माता कर्मा जयंती पर माता की महाआरती कर धूमधाम से मनाने की बात की। शोभायात्रा, प्रसादी वितरण, घरों में रंगोली व दीप प्रज्ज्वलन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित कर सामाजिक एकता, समरसता को सुनिश्चित करने की बात कही। इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और हमारी सांस्कृतिक परंपरा और अधिक मजबूत होगी।

बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील साहू, नवनिर्वाचित जिला सदस्य एवं तहसील सचिव महेंद्र मोनू साहू, अध्यक्ष दतान परिक्षेत्र गणपत साहू, जिला मिडिया प्रभारी केशव साहू, तहसील कोषाध्यक्ष जगदीश साहू, दतान परिक्षेत्र संरक्षक रामकुमार साहू, सचिव अरुण साहू, उपाध्यक्ष चिंता राम साहू, सह सचिव नंदलाल साहू, पनमेश्वर साहू,कोषाध्यक्ष प्रीतम साहू, बेदराम साहू, मोहन साहू, संतोष साहू, शिवकुमार साहू, मानसिंग साहू, संतराम साहू और दुष्यंत साहू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

85
2552 views