logo

जिला अधिवक्ता परिषद पलवल की मासिक बैठक हुई नव वर्ष के अवसर पर होने वाले हवन का प्रोग्राम निश्चित किया गया*:- *शिव कुमार गर्ग*

*जिला अधिवक्ता परिषद पलवल की मासिक बैठक हुई नव वर्ष के अवसर पर होने वाले हवन का प्रोग्राम निश्चित किया गया*:- *शिव कुमार गर्ग*

*संवाददाता :- प्रवीण कुकरेजा*
999-1011-999
पलवल :-24.03. को बार रूम पलवल में जिला अधिवक्ता परिषद पलवल की मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता परवीन चौधरी अधिवक्ता ने की व संचालन शिव कुमार गर्ग अधिवक्ता ने किया। बैठक में दीपक कौशिक एडवोकेट मुख्य अतिथि रहे। बैठक में नव वर्ष के अवसर पर होने वाले हवन का प्रोग्राम निश्चित किया गया। तय किया गया कि दिनांक 01.04.2025 को समय सुबह 9.00 बजे कोर्ट परिसर के हनुमान मंदिर में हवन किया जाएगा। इसके साथ ही जिला अधिवक्ता परिषद पलवल का पुनर्गठन किया गया। अधिवक्ता परिषद के चारों आयामों का गठन किया गया व सदस्यों को अलग अलग जिम्मेवारी दी गई। अधिवक्ता परिषद के नए शामिल सदस्यों का भी स्वागत किया गया। बैठक में एडवोकेट बलबीर पोसवाल, दीपक कौशिक, परवीन चौधरी, शिव कुमार गर्ग,राजेश रावत, विजय सिंह चेची, नरेश शर्मा हथीन, Lajja Ram Rawat, महेश भारद्वाज, गीता शर्मा, बबीता कौशिक, अन्नू शर्मा, कृष्णा शर्मा, मधु, भावना, किरण शर्मा, हरि शंकर शर्मा, टीना शर्मा, तरुण गर्ग पुनीत कालरा राम कुमार गायत्री देवी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

29
23656 views