logo

बृजमनगंज:मारपीट के मामले में 3 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज




जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र के सीएचसी धानी मे लाईन लगवा रहे चौकीदार से कुछ लोगों ने अभद्रता दिखाते हुए मारपीट की।इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दिनांक 24. 3.2025 को दिन में करीब 1:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी पर इलाज हेतु आए हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी के चौकीदार अमित कुमार यादव लाइन में लगवा रहे थे तभी राजकुमार यादव पुत्र रामकरन निवासी ग्राम बरजी थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज बिना लाइन के ही इलाज करवाना चाह रहे थे चौकीदार द्वारा मना करने पर चौकीदार से उलझ गए तथा अपने एक साथी सुनील सिंह निवासी ग्राम रामपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज व अन्य साथियों को बुलाकर सीएचसी के चौकीदार अमित कुमार यादव व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे तथा सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 80/25 धारा 191( 2),121(2),132, 221 बीएनएस व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम बनाम राजकुमार यादव पुत्र रामकरन, सुनील सिंह पुत्र अज्ञात व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

56
113 views