
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नूरी बेगम के द्वारा दावत- ए-इफ्तार का हुआ आयोजन,
शिवहर-रमजान उल मुबारक के महीने के अवसर पर शहर के आदर्श मध्य विद्यालय परिसर स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र के सामने आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष नूरी बेगम के द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नूरी बेगम एवं उनके ससुर पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहम्मद इजहारूल हक, उनके पति कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष -सह-प्रदेश प्रतिनिधि मोहम्मद असद एवं प्रिंस पैट्रोल पंप के डायरेक्टर अंजर अजहरी के द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार की आयोजन में जिले के गणमान्य जनों सहित भारी संख्या में रोजेदार मौजूद रहे।
दावत ए इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में लोगो ने शिरकत कर इफ्तार कर सामाजिक सौहार्द व आपसी भाईचारा का मिशाल पेश किया।
मो असद ने देश में अमन चैन एवं सभी भाइयों के लिए दुआ मांगी, रमजान के पवित्र मौके पर हम सभी भाइयों के साथ दुआ की गई है अल्लाह उसे कबूल फरमाए।
मौके पर नगर सभापति राजन नन्दन सिंह,चमनपुर मुखिया मुकेश सिंह,शिक्षक दिलीप सिंह,जदयू नेता दिग्विजय सिंह,पूर्व जिला परिषद अरुण कुमार, तौहीद अंसारी, जाबिर अंसारी,अशरफ अली, राजद युवा जिला अध्यक्ष विनोद यादव, विश्वनाथ प्रसाद मधुकर, मोहम्मद अफरोज आलम, वशिष्ठ राउत, ताजपुर सरपंच मुकेश कुमार सिंह,मोजाहिद अंसारी,इबरार अंसारी, मोहम्मद नसीम ,मोहम्मद सद्दाम हुसैन,सुबहान अंसारी, मोहम्मद रहमत, ताजपुर पंचायत के पूर्व मुखिया चंदन कुमार सिंह, उमर फारूक, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे,शशिरंजन चौधरी सहित अन्य इफ्तार पार्टी में शिरकत करने वालं में शामिल रहे।
इफ्तार पार्टी में एक ही स्थान पर सभी लोगो ने बैठक कर एक साथ इफ्तार कर आपसी सामाजिक सौहार्द का मिशाल पेश किया।