logo

कम फीस में बेहतर इलाज करना हमारी पहली प्राथमिकता है- डॉ0 जे.पी.एस बल्ली

सचिन पाण्डेय पत्रकार
----------------------------------------------
बुलंदशहर । बता दे कि बहुत ही कम फीस में मरीजो के अच्छे उपचार के लिए खुर्जा के जेवर अड्डा निकट, नवदुर्गा शक्ति मंदिर मार्ग, तिलक पार्क के सामने मूर्ति हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया । जिसमें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे अस्पताल के शुभारंभ के अवसर पर पूजा पाठ के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। मीडिया से बातचीत के दौरान मूर्ति हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर जे.पी.एस बल्ली जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी को जानकर यह हर्ष होगा की खुर्जा में हमने मरीजों के उपचार के लिए कम फीस में अच्छे उपचार की व्यवस्थाएं की है साथ ही हम समय-समय पर निःशुल्क कैंप लगवा कर मरीजों की जांच भी करेंगे। जो मरीज उपचार कराने में असमर्थ हैं उनका कम खर्चे में अच्छा उपचार किया जाएगा ।आजकल हम लगातार देख रहे हैं कि मनुष्य में बीमारियां, संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है ,कहीं ना कहीं मरीज उपचार कराना तो चाहता है लेकिन महंगाई की वजह से वह उपचार कराने में असमर्थ हो जाता है जिसे देखते हुए हमारा यह प्रयास रहेगा की कम फीस, कम खर्चे में हम मरीज का पूरा उपचार कर सकें जिसके लिए हम हॉस्पिटल में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मरीज को दे सकें। जिन्हें उपचार के लिए शहर से बाहर जाने की आवश्यकता ना पड़े। जानकारी के अनुसार डॉक्टर जे.पी.एस बल्ली जी दिल्ली एम्स के अनुभवी डॉक्टरों में से एक है जिन्होंने यह भी कहा कि मरीज को हम दिल्ली के बड़े-बड़े हॉस्पिटलों की सुविधा देने का प्रयास करेंगे। शहर के गणमान्य लोगों ने डॉ. जे.पी.एस बल्ली जी को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

28
2441 views