काशीपुर :- आरओबी के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त करने के लिए तैयार हो रहा डिजाइन
#upendrasingh
मुख्य चौराहे पर बने आरओबी के टी प्वाइंट के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए इसकी कार्यदायी संस्था डिजाइन बना रही है।
महाराणा प्रताप चौक पर बने आरओबी के टी प्वाइंट का कुछ हिस्सा शुक्रवार की देर रात अचानक भरभराकर गिरने लगा था और पुल के ऊपर बनी सड़क भी धंसने लगी थी। इसके बाद यहां से यातायात बंद कर दिया गया था और शनिवार की दोपहर हल्के वाहनों की आवाजाही पुन: शुरू करा दी गई थी। एनएचआई के ईई प्रवीण कुमार ने बताया था कि टी ज्वाइंट की मजबूती के लिए कार्यदायी कंपनी दीपक बिल्डर्स की टीम के इंजीनियर इसका निरीक्षण करेंगे। भविष्य में ऐसा कोई हादसा न हो इसके लिए ऐसा डिजाइन तैयार किया जा रहा है। मंगलवार को कंपनी की टीम मौका मुआयना करेगी।