logo

सूरजकुंड पुलिस को बड़ी कामयाबी

फरीदाबाद:, सूत्रों द्वारा जानकारी के मुताबिक़ अनंगपुर के पास चेक पोस्ट पर खजाना बरामद हुआ है , सूत्रों के मुताबिक़ हवाला के जरिए दिल्ली से लाए जा रहे करोड़ों रुपए का जखीरा पकड़ा गया है , स्थानीय पुलिस चौकी में इनकम टैक्स की टीम भी पहुंच गई है, नोट गिनने की मशीने नोटों की गिनती कर रहीं हैं , थाना सूरजकुंड प्रभारी इंस्पेक्टर पहलाद से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि नोटों की गिनती जारी है , जल्द पूरी जानकारी दी जाएगी।

2
0 views