logo

किसान पंजीयन की अवधि 20.01.2025 से 31.03.2025 तक शासन द्वारा नियत की

```प्रिय किसान भाइयो रबी विपणन वर्ष 2025-26 में किसान पंजीयन की अवधि 20.01.2025 से 31.03.2025 तक शासन द्वारा नियत की गई है l इस वर्ष शासन द्वारा समर्थन मूल्य 2600/- रूपये प्रतिक्विंटल गेहू का रखा गया है आज दिनांक तक 3448 किसानो ने पंजीयन का कार्य कराया है विदित हो कि दिनांक 31.03.2025 तक ही गेहू के पंजीयन की समयावधि शासन के द्वारा नियत है इसके बाद अवधि नहीं बढाई जायेगी l
जिले में गेहू के 21 पंजीयन केंद्र बनाये गए है जो कि क्रमश : जिले में सहकारी समितियों द्वारा डिंडोरी 1. (जनपद डिंडोरी) , 2. सरहरी (जनपद डिंडोरी) , 3. समनापुर (जनपद समनापुर) , 4. चाँदरानी (जनपद समनापुर) ,5. बरगाव (जनपद शाहपुरा) , 6. शाहपुरा (जनपद शाहपुरा) , 7.गोरखपुर (जनपद करंजिया) ,8. करंजिया (जनपद करंजिया) , 9. अमरपुर (जनपद अमरपुर) , 10. मेहदवानी (जनपद मेहदवानी) , 11. शाहपुर (जनपद डिंडोरी), 12. मानिकपुर (जनपद शाहपुरा) , 13. बिछिया (जनपद शाहपुरा) , 14. सुनपुरी (जनपद बजाग) , 15. परसेल (जनपद करंजिया) , 16. बजाग (जनपद बजाग) , 17. चांदपुर (जनपद अमरपुर) , 18. सुनपुरी (जनपद बजाग ) , 18. निघोरी –भानपुर (जनपद अमरपुर ) , 19. कुकर्रामठ (जनपद समनापुर ), 20. छांटा(जनपद समनापुर ) एवं 21. कठोतिया (मेहदवानी) बनाये गए है जहा पर किसान भाई एकदम नि:शुल्क पंजीयन करा सकते है , इसके अलावा किसान भाई स: शुल्क व्यवस्था के तहत एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर , कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर अधिकतम 50/- भुगतान कर पंजीयन करवा सकते है l
अतः जिले में समस्त किसान भाइयो से अनुरोध है कि वे दिनांक 31.03.2025 के पूर्व अपनी किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों को ले जाकर पंजीयन कार्य करा लेवे तथा शासन द्वारा प्रद्दत 2600/- रूपये प्रतिक्विंटल गेहू की समर्थन मूल्य योजना का लाभ ले l किसी असुविधा के लिए जिले स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में सम्पर्क किया जा सकता है जिसमे श्री उदय मरावी कम्प्यूटर आपरेटर (खाद्य ज.पं.डिंडोरी) 6264704077 एवं श्री देवेन्द्र कुशराम कम्प्यूटर आपरेटर (खाद्य ज.पं. अमरपुर ) 9630508315 से सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा समस्या का निदान करा सकते है l```

14
110 views