logo

#11. *बालोतरा : राजस्थान सुप्रसिद्ध रावल मल्लीनाथ पशु मेले का कल होंगा शुभारंभ

*बालोतरा : राजस्थान सुप्रसिद्ध रावल मल्लीनाथ पशु मेले का कल होंगा शुभारंभ*

_तिलवाडा लूणी नदी की तट पर करीब 700 साल पहले रावल मल्ली नाथजी के संत समागम के साथ शुरु हुआ श्री रावल मल्लीनाथ पशु मेले का कल ध्वजारोहण के साथ विधिवत् रूप से होंगा शुभारंभ, बालोतरा जिला कलक्टर सुशील कुमार में यादव ध्वजारोहण कर शुभारंभ करेंगे। इससे पहले मेलार्थी सुबह 9:45 बजे डाक बंगले से गाजे बाजे के साथ हुए ध्वज लेकर मेला स्थल पहुंचेंगे शुभारंभ पर गेर नृत्य की प्रस्तुति होगी, पशु पालन, पशु लेकर पहुंचने लगे मेले में वही मेले में दुकानें लगनी हुईं शुरू, 26 मार्च से 27 मार्च को पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा 25 से 29 मार्च खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।_

1
10 views