हमीरपुर: देशी शराब का ठेका गांव से हटाने को लेकर सैकड़ों महिलाएँ बच्चे लेकर सड़क पर उतरी....
हमीरपुर जिले में देशी शराब का ठेका को गांव से हटाने को लेकर सैकड़ों महिलाएँ बच्चे लेकर सड़क पर उतरी ।महिलाओं का आरोप है कि ठेके के पास बने तलाब में नहाते समय शराबियों से परेशानी होती है ।शराबी तालाब पर ही बैठकर शराब पीते है ।जिससे महिलाओं को नहाने में दिक्कत होती है ।
यह मामला हमीरपुर जनपद के सरीला गांव का है ।जहाँ पर सैकड़ों महिलाएँ बच्चे लेकर हाथों में तख्तियाँ लेकर सड़क पर उतर गयीं ।देशी शराब का ठेका गांव से बाहर निकालने को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा है। महिलाओं का आरोप है की ठेके के पास बने तलाब में नहाते समय शराबियों से परेशानी होती है ।यादी ठेका गांव से बाहर नहीं निकाला गया तो बच्चों का भविष्य अंधकार में है।