logo

कोटा , परशुराम सेना महिला वाहिनी राजस्थान ने होली मिलन समारोह किया

*निर्भीक कलम न्यूज*

* अजय गौड़ पंडित*

कोटा, स्टेशन स्थित हाट बाजार, तिरूपति बालाजी मंदिर में होली का फाग उत्सव मनाया गया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि महिलाओं द्वारा गुलाल का तिलक लगाकर उमंग और जोश के साथ एक दूसरे को शुभकामनाएं देते होली उत्सव मनाया गया।

कुसुम शर्मा ने बताया कि "मैं तो अपने राम की दिवानी बन जाउंगी, मैं तो श्याम संग होली खेलूंगी, होली खेले रघुवीरा अवध में, होली खेले रघुवीरा" जैसे भजनों पर महिलाओं ने नृत्य किया तथा राधा कृष्ण की सुंदर झांकी बनाई गई तथा फूलों के साथ होली खेली गई।


कार्यक्रम में संतोष शर्मा,रेणु मिश्रा, रमा,मानसी भारद्वाज, योगमाया, इंद्रा श्रृंगी, शशि शर्मा, सुनीता शर्मा, दीपिका,शशि पारीक, जाग्रति शर्मा, राजकुमारी,निशा, विमलेश,मीरा, सोना, आशा , भावना, सुशीला, सुधा, सुमन, शीतल, सुनीता, अंजू बिंदू, बीना, इत्यादि महिला पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

0
269 views