logo

रक्सौल नगर परिषद के द्वारा वार्ड संख्या 10 में हुआ फॉगिंग का कार्य

बिहार क्राइम न्यूज का असर
***********
खानापूर्ति मात्र रहा फॉगिंग
************
Bihar Crime News Digital Desk/रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र मे गंदगी के कारण मच्छर का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है,की आमजन को जीना दुर्लभ हो गया है,मच्छर से राहत को लेकर आज वार्ड संख्या 10 में नगर परिषद द्वारा फॉगिंग करायी गई,फॉगिंग कीड़ों को मारने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक तकनीक है,जिसमें एक बढ़िया कीटनाशक स्प्रे का उपयोग किया जाता है जिसे ब्लोअर द्वारा किया जाता है।ब्लोअर द्वारा स्प्रे को ले जाने और इसे लंबे समय तक हवा के रास्ते गर्म वाष्प का बना कर उपयोग किया जा जाता है।परंतु फॉगिंग में केवल मिटी के तेल का ही प्रयोग करवाया जाना अपने आप मे प्रश्नचिह्न है,की बिना कीटनाशक दवा डाले कितना कारगर होगा ये तो पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि जाने पर इतना तो चर्चा का विषय है,की अब इस फॉगिंग का बिल कितना बनता है और कितने लाख रुपये का बंदरबांट होगा ये आने वाले समय मे ही पता लगेगा |

0
147 views