logo

गोवर्धन में गिलट आभूषण व्यवसायी समिति का वार्षिक शैल महोत्सव संपन्न




गोवर्धन में गिलट आभूषण व्यवसायी समिति का वार्षिक शैल महोत्सव संपन्न


रविकांत


गोवर्धन गिलट आभूषण व्यवसायी समिति रजि0 मथुरा के तत्वावधान में वार्षिक शैल महोत्सव हण्डा का आयोजन भागवत सेवा संस्थान कुसुम सरोवर गोवर्धन में हुआ।
जिसमें सुबह 9 वजे संत मोनी बाबा द्वारा श्री गिर्राज महाराज का दूध दही वूरा इत्र से अभिषेक किया गया। श्री गिर्राज महाराज के जयकारों के साथ समस्त माहौल गिर्राज धरण के चरणों में समा गया व श्री गिर्राज महाराज के भव्य छप्पन भोग लगाए गये जिसकी झांकी देखने योग्य थी। देर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग के दर्शनों का लाभ प्राप्त किया
दोपहर 11 वजे से साधू-संत सेवा व ब्राह्मण भोज हुये जिनको प्रसाद व दक्षिणा दी गयी और उनको ससम्मान विदा किया गया।
तदोपरांत आम भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। समस्त समिति के सदस्य व गिलट व्यवसाय से जुड़े व्यापारीयों की लेवर आदि ने प्रसाद का आनन्द लिया प्रसाद में मोनथार,बूंदी का लड्डू,पूरी, कचोड़ी, सब्जी, आदि आइटम दिखायी दे रहे थे।
समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादावाद वालों के द्वारा वताया गया कि उक्त आयोजन पिछले 47 वर्षो से हम लोग होली के वाद दशवी को मनाते चले आ रहे हैं इन आयोजनों से मथुरा के समस्त व्यापारीयों पर श्री गिर्राज महाराज की असीम कृपा रहती है
हण्डा के मुख्य संयोजक गुड्डू अग्रवाल द्वारा वताया गया की 3 टन प्रसाद को घर घर में पहुंचाने का प्रयास किया गया है जिससे गिर्राज जी के प्रसाद का लाभ हजारों परिवार ले सकें।
आयोजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादावाद वाले, महामंत्री शंकर अग्रवाल, मुख्य संयोजक गुड्डू अग्रवाल,सह संयोजक बालकिशन ववलू , नीरज अग्रवाल, ओमप्रकाश गोला,गौरव अग्रवाल, व्यापार मंडल जिला महामंत्री योगेन्द्र चतुर्वेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन कान्हा शर्मा,संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, सतीश मुनीम, महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राहुल नक्षत्र, सहमंत्री सुरेन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष अग्रवाल,राज वंसल, सचिन अग्रवाल, सचिन, संदीप,विशन,विशनू अग्रवाल,ग्रीश कुमार, तरूण,कोशल, म्रदुल अग्रवाल, दीपक, अशोक चाचा, राजीव वंसल, कान्हा अग्रवाल,कपिल, पुनीत,सौरव विसावर, प्रेमचन्द महावर,लालो पण्डित,अजय अग्रवाल, रामकुमार, अंकित गुरू, मुकेश गोला, आनन्द गोला,शरद गोलू आदि सदस्य गण मौजूद थे

91
3338 views