logo

पांच दिवसीय प्री - प्राइमरी क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम‌ रकड़ में शुरू


उप मंडल देहरा के तहत शिक्षा खंड रक्कड़ में आज दिनांक 24 मार्च 2015 को प्री प्राइमरी क्षमता निर्माण पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ पूर्व उपाध्यक्ष कामगार कल्याण बोर्ड श्री सुरेंद्र सिंह मनकोटिया जी ने किया। इनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी सुरजन सिंह जी, व अश्वनी शर्मा, नरेश कुमार मनोज कुमार बलविंदर कुमार लखविंदर सिंह, आदि शामिल रहे। इस कार्यशाला में शिक्षा खंड खुंडियां, रक्कड़ दो शिक्षा खंडो के 65 अध्यापक प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन महेंद्र जमवाल, अमित वालिया, दिनेश राणा जी है। इस कार्यशाला में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खुंडियां व रकड़ से श्री शिव कुमार, श्री दीपक शर्मा, श्री बिशन दास, सुरजीत कुमार, अंकज डोगरा, पूर्व सचिव मनोहर लाल गांधी, आदि अध्यापक शामिल रहे, इसमें भी सिंह राणा जी ने सरकार से यह गुजारिश की है कि प्री प्राइमरी के बच्चों को प्राइमरी कक्षाओं में एनरोलमेंट किया जाए। मुख्य अतिथि जी ने ऐसी कार्यशालाओं को बच्चों के लिए बहुत लाभदायक बताया, इससे प्री प्राइमरी के बच्चों को प्रशिक्षित करने में लाभ होगा।

86
7205 views