
आक्रोशित पशुपालन विभाग के कार्मिकों ने कलेक्टर महोदय को सोपा ज्ञापन..........
"ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को लेकर उपजी है समस्या "
झालावाड़ 24 मार्च, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा-झालावाड़ के द्वारा पशुपालन विभाग में कार्मिकों पर की जा रही दमनात्मक कार्रवाही के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार एवं मुख्य सचिव महोदय राजस्थान सरकार के नाम को जिला कलेक्टर झालावाड़ को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पशुपालन विभाग में अव्यवहारिक नवाचारों के करण पिछले 6 माह से भय का वातावरण बना हुआ है इस कारण विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञापन के माध्यम से समस्या को अवगत करवाते हुआ कहां गया है कि शासन द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज करवाने का अव्यवहारिक एवं अतार्किक निर्णय लिया गया था जिसके माध्यम से विभाग में ऑनलाइन उपस्थिति के नाम पर कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है जो कि अनुचित है, जबकि मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज करवाने के संबंध में प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर में विचारधीन है।
साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि शासन द्वारा यह व्यवस्था लागू करने के उद्देश्य से विभाग के लगभग 30 निर्दोष कर्मचारियों को बिना कारण निलंबित कर दिया गया है जिस कारण से विभाग में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
महिला पशुधन निरीक्षकों को वीडियो कॉल के द्वारा उपस्थिति दर्ज करवाने हेतु विवश किया जा रहा है जो महिलाओं की निजता पर हमला है।
ज्ञात हो कि राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ महासंघ का प्रमुख घटक संगठन है। के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि अव्यवहारिक नवाचारों के कारण पशुपालन विभाग के निर्दोष कार्मिकों पर हो रही दमनात्मक कार्यवाही को महासंघ बर्दाश्त नहीं कर सकता।
इस पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने निर्णय लिया है कि दो दिवस के भीतर पशुपालन विभाग के निर्दोष कार्मिकों की निलंबन बहाली की जाए तथा दोषी अधिकारियों पर ठोस अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो आगामी 28 मार्च 2025 से फॉर्मल रजिस्ट्री शिविरों में समस्त ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। ज्ञापन के दौरान मुश्ताक अहमद (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अरविंद गोचर (उपाध्यक्ष), लियाकत अली (जिला अध्यक्ष पशुपालन विभाग), ललित नागर, उम्मेदमल बनवारी लाल नागर सालिगराम दांगी, मनोज कुमावत, संतोष शर्मा इत्यादि मौके पर मौजूद रहे