logo

*उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने 309 लोगों को लौटाए गुम हुए मोबाइल*


*पुलिस टीम ने करीब 57 लाख 20 हजार के मोबाइल उनके 300 मालिकों को लौटाए*

शाहनवाज खान ब्यूरो चीफ उज्जैन

उज्जैन में पुलिस अलग-अलग अभियान पर काम करती है. इसी कड़ी में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने जिले में गुम हुए मोबाइल सर्चिंग के लिए एक विशेष अभियान चलाया था. एसपी ने मोबाइल ढूंढने के निर्देश दिए थे. पुलिस टीम ने करीब 57 लाख 20 हजार के मोबाइल फोन बरामद किए. इन सभी फोन को धारकों को लौटा दिया गया है. फोन वापस पाने वाले पुलिस की कार्यशैली से बेहद खुश नजर आए.

पुलिस ने बड़ी संख्या में गुम हुए हुए मोबाइल तलाश कर लौटाते हुए सभी को मोबाइल सुरक्षित रखने की सलाह भी दी है।एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर लोग उसके मिलने की उम्मीद छोड़ देते हैं। उज्जैन पुलिस 2021 से गुम हुए मोबाइल तलाश कर लौटाने की मुहिम चल रही है।

0
0 views