logo

रिचार्ज फूल, नेटवर्क गुल यह कैसा डिजिटल इंडिया

चित्रकूट/बांदा -कर्वी ब्लाक के गांवों कोलौहां, भगवतपुर, भवानीपुर, मानपुर, घूरेटनपुर, खेरिया, कोरीन पुरवा, खोह का पुरवा, खमरिया, बंदरी के पार्वती इलाको में आज भी मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है। सोशल मीडिया और संचार क्रांति के इस दौर में मोबाइल नेटवर्क के अभाव में शासन की ऑनलाइन योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।हजारों लोग मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से परेशान है। आधुनिक इस दौर में गांव-गांव मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने के दावे यहां खोखले साबित हो रहे है।आधुनिक इस दौर में गांव-गांव मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने के दावे यहां खोखले साबित हो रहे है। ग्राम पंचायतों में भी नेट की सुविधा नहीं होने से ऑनलाइन योजनाओं के लाभ से ग्रामीण वंचित है। इलाका पहाड़ी क्षेत्र से घिरा होने के कारण दूर-दूर तक मोबाइल टॉवर नहीं मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन के समय अगर किसी को बहुत जरूरी बात करनी हो तो घरों से बाहर जाना पड़ता है। रात के समय कोई इमरजेंसी होने पर मोबाइल लेकर सड़को पर नेटवर्क पकड़ना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे हालात रहे तो डिजीटल इंडिया का सपना कैसे पूरा होगा। कभी नेटवर्क आ जाता है तो कभी बिल्कुल नेटवर्क नहीं मिलता है।टावरों की कनेक्टिविटी बढ़ाई जानी चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगे प्राइवेट कंपनियों के टावरों की कनेक्टिविटी नहीं होने से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है
मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने के कारण नेट बैंकिंग तथा शासन की अनेक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार जनसुनवाई में भी शिकायत की और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की लेकिन कोई हल नहीं निकला। बच्चों की आनलाइन पढ़ाई भी मोबाइल नेटवर्क पर्याप्त नहीं होने के कारण प्रभावित होती है।

4
348 views