logo

समस्तीपुर के सरायरंजन स्थित एतिहासिक नरघोघी मठ कि दुर्गति |

अपने ऐतिहासिक यादगार समेटे सन 1330 में स्थापित सरायरंजन स्थित नारघोगी मठ आज भी अपनी अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है उसकी ढहती दीवारें वैसे चीख रही है मानों बोल रही हों प्रभु राम , सीता , लक्ष्मण और उनके सेवक पवन पुत्र हनुमान की कुटी को बचा लो , ये क्षेत्र उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में आता है जिसके सांसद और मंत्री श्री मान नित्यानंद राय है , जो पिछले दो बार से यहां के सांसद बने हुए है , और बिहार सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री जी के करीबी श्रीमान विजय चौधरी जी का गृह इसी के पास है और वो यहां के विधायक भी हैं , उनके नजर से ये क्षेत्र कैसे बच गया ???
गौरतलब है कि मठ ने अपने अचल संपत्ति में से करीब 60 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज को दिया है साथ में पास में ही इंजीनियरिंग कॉलेज को भी भूमि इसी मठ से ही मिला है , मठ के संरक्षक का कहना है कि मठ का काफी भूमि आज भी भू माफियाओं के कब्जे में है और भूमि का फर्जी कागजात बना के गलत तरीकों से बेचा भी जा रहा है , उनका कहना है कि मठ खुले होने की वजह से मठ में रखी अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति चोरों के द्वारा चोरी भी कर ली गई थी जो बाद में प्रशाशन के सहयोग से बरामद कर लिया गया वहां के क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अब सरकार के मदद से ही इस मठ का और इस मठ से जुड़े कॉलेज के पास पड़े भूमि को पर्यटन स्थल के तौर पे डेवलप किया जाय , ताकि क्षेत्र के लोगों की आय बढ़े और बेरोजगारी भी दूर हो सके ।।

20
792 views