logo

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा कपासन की बैठक संपन्न, शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

कपासन - राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा कपासन की महत्वपूर्ण बैठक दुर्गा माताजी मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जिसमें संगठन की विभिन्न गतिविधियों और शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर गहन चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता उपशाखा मंत्री शांति लाल शर्मा ने की, जबकि जिलाध्यक्ष पूरण मल लोहार, उपसभाध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली और उपशाखा अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान संगठन द्वारा तय किए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें संकुल रचना, वर्ष प्रतिपदा उत्सव, सामाजिक समरसता दिवस, ‘मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ’ संकल्प, वार्षिक सदस्यता अभियान और बालिका शिक्षा जागरूकता की कार्ययोजना प्रमुख रहे।
साथ ही, शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं जैसे पदोन्नति, स्थानांतरण, वेतन विसंगति और विद्यालय बजट पर भी बातचीत हुई। बैठक में संगठन के पदाधिकारी गोपाल कृष्ण नामधर, मनमोहन आचार्य, रमाकांत त्रिपाठी, अमराराम, योगेन्द्र और अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।

1
359 views