
गोकुल प्रसाद माण्टेसरी स्कूल सआदतगंज बाराबंकी में लक्ष्य संस्कृति महोत्सव–2025 का आयोजन किया गया।
गोकुल प्रसाद माण्टेसरी स्कूल सआदतगंज बाराबंकी में लक्ष्य संस्कृति महोत्सव–2025 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद पीएल पुनिया उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि पीएल पुनिया व प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महोत्सव में बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इन कार्यक्रमों में बच्चों ने कई संदेश भी दिये जैसे वन्य जीव हैं तो हम हैं, हमारी संस्कृति हमारा गौरव है, वृक्ष लगाएं धरती बचाएं एवं जल संरक्षण आदि। इसी तरह से बच्चों ने संपूर्ण विद्यालय की अंग्रेजी प्रतियोगिता में रोहिताश्व ने प्रथम, आन्या जायसवाल ने द्वितीय तथा अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने अनुशासन का उत्कृष्ट परिचय देते हुए पीटी अभ्यासों का मोहक प्रदर्शन किया जिससे सभी अभिभूत हो गए तथा बच्चों की सराहना की। इस महोत्सव में श सुधीर कुमार संवाददाता अमर उजाला तथा सतीश शर्मा एस आर भारत टीवी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रामनरेश यादव, शरद यादव, शैलेंद्र कुमार यादव, साइबा खातून, मन्तशा बानो, राबिया, संध्या, विशाखा, हर्षिका, कहकशां, सौरभ पांडेय,सचिन त्रिपाठी, डॉ आर पी यादव,पंकज शुक्ला, पूर्व प्रधान रमेश यादव, मनीष अवस्थी, हर विष्णु अवस्थी, मीनू गुप्ता, लवकुश रावत, मुकेश शर्मा, राकेश रावत आदि क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमार पुष्पेन्द्र ने किया।
(सतीश शर्मा संवाददाता बाराबंकी)