logo

जागृति विहार एक्सटेंशन मेरठ में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा की जाने वाली हनुमंत कथा

उ०प्र० मेरठ जागृति विहार एक्सटेंशन सेक्टर 11 में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम सरकार द्वारा दिनांक 25 मार्च से 29 मार्च 2025 तक हनुमंत कथा का गुणगान किया जाएगा।

कथा के सफल आयोजन हेतु जागृति विहार एक्सटेंशन में 15 दिन पूर्व से ही तैयारीयां चल रही हैं। जिसमें बहुत बड़े विशाल पंडाल की व्यवस्था की गई है। कथा का पंडाल सज गया है, जिसमें धरती में बल्ली बिछाकर उसके ऊपर प्लाईवुड में कील ठोक कर फर्श तैयार किया गया है। जिसके ऊपर कारपेट/गद्दे बिछाये जाएंगे। ताकि संगत को बैठने में असुविधा न हो। आगे की तरफ कुर्सियां व सोफे की व्यवस्था की गई है। जिसमें गण मान्य व्यक्ति, भारतीय जनता पार्टी के मंत्रीगण, बीजेपी मेरठ अध्यक्ष एवं अन्य सम्मानित व्यक्ति व अति विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कथा में मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भी आने की संभावना है।

बागेश्वर धाम सरकार पूज्य गुरुदेव के बैठने का मंच/सिंहासन जमीन से लगभग साढ़े छः फीट ऊंचा बनाया गया है, ताकि कथा श्रोताओं को बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन हो सके व कथा का श्रवण हो सके एवं काफी संख्या में एल०ई०डी० की भी व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से श्रोतागण आसानी से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की कथा आराम से सुन सकते हैं। माइक व साउण्ड सिस्टम इत्यादि की व्यवस्था भी उत्तम दर्जे की की गई है।

कथा में लगभग 5 लाख श्रोताओं के उपस्थित होने का अनुमान है। कथा पंडाल के आजू-बाजू में तीन पंडाल और बनाए गए हैं ताकि श्रोताओं के बैठने की सुविधा हो सके। नगर निगम मेरठ द्वारा जल की आपूर्ति हेतु अपने पानी के टैंकर की व्यवस्था की जा रही है। श्रोताओं के लिए अस्थाई तौर पर मूत्रालय व शौचालय भी बनाए गए हैं। यहां पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था रहेगी तथा अग्निशमन विभाग की तरफ से दो-तीन गाड़ियां उपलब्ध रहेगी।

24 मार्च 2025 को भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई है। मेरठ जंक्शन से जागृति विहार एक्सटेंशन सेक्टर 11 मेरठ उत्तर प्रदेश लगभग 8 किलोमीटर पड़ेगा। कथा पंडाल के चारों तरफ पार्किंग की निशुल्क व्यवस्था की गई है। पंडाल के चारों तरफ पूज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की कथा के पोस्टर व बैनर लगाए जा रहे हैं तथा कथा का व्यापक प्रचार प्रसार यूट्यूब के माध्यम से भी किया जा रहा है।

कथा के श्रोतागणों का कथा पंडाल देखने हेतु एक सप्ताह से तांता लगा हुआ है। जिसमें श्रोता कथा पंडाल में आकर विशाल कथा पंडाल व कथा की अच्छी व्यवस्था देखकर खुश हो रहे हैं। अपने परिवार के साथ पंडाल में फोटो ले रहे हैं। साथ ही पूज्य गुरुदेव के कथा स्थल पर स्थापित बने भव्य सिंहासन के पास जाकर अपने परिवारजन के साथ खूब फोटो लेकर एक दूसरे अपने रिश्तेदारों को प्रसारित कर रहे हैं

कथा के बीच में दिनांक 27 मार्च 2025 को एक दिन का दिव्य दरबार भी पूज्य गुरुदेव लगाएंगे जिसमें सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। इसमें श्रोताओं की अर्जी लगाई जाएगी और उनके मनों की बात परचे में पहले से ही लिख दी जाएगी। जिसका फायदा सभी श्रोतागण उठा सकेंगे। कथा में पहुंचने हेतु श्रोतागणों ने अपने मन ही मन खूब तैयारी कर रखी हैं तथा समय से पूर्व कथा में जाने का निश्चय कर लिया है। श्रोतागण पांच दिन की होने वाली कथा का पूर्ण आनंद लेना चाहते हैं।

सबकी मनोकामना पूर्ण हो, जय बाबा गुरुदेव, बागेश्वर धाम की जय, जय सियाराम, जय जय सीताराम, राम, पूज्य गुरुदेव से अनुरोध है कि सभी श्रोतागण पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। हम सब कथा के श्रोतागण कथा की सुन्दर व्यवस्था करने वाली कमेटी का हार्दिक धन्यवाद अदा करते हैं तथा इस मेरठ में पूज्य गुरुदेव जी आपके द्वारा हनुमंत कथा करने के लिए आपका करोड़ करोड़ बार आपके चरणों में शीश झुका कर धन्यवाद अदा करते हैं।

14
1257 views