logo

चंदौरा का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण के समय पंचायत घर बंद मिला पंचायत सहायक बिना किसी सूचना के गायब

24 मार्च को ग्राम पंचायत चंदौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय पंचायत घर बंद मिला पंचायत सहायक बिना किसी सूचना के गायब थी और महिला केयर टेकर भी सामुदायिक शौचालय पर विगत कई कई दिनों तक नही आती है शौचालय में बहुत गंदगी पाई गई शौचालय भी मरम्मत योग्य पाया गया शौचालय के सोखता गड्ढा भरजाने से उसका मल बाहर निकल रहा है जिसमे बहुत दुर्गन्ध आराही है बही पर आबादी भी है लोगों की शिकायत है की सामुदायिक शौचालय की मरम्मत एवं रंगाई पुताई कराई जाए साथ ही सोखता गड्ढा पुना बन बाए जाए।सफाई कर्मी श्री राजवीर जो 12 बजे ही बिना बताए यह कहकर चला गया की मेरी ड्यूटी बदायूं क्लब में है जब की उसकी ड्यूटी 25 को लगी है गांव में गन्दगी फैली है पंचायत घर के सामने ही गंदगी फैली पाई गई और नाली नाले भरे पड़े है ।सफाई कर्मी अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहा है जिससे गांव में बीमारी फैलने की पूरी आशंका बनी हुई है ब्लॉक साल्रपुर बदायूं.

1
144 views