
सिंधी अकैडमी दिल्ली के अगले उपाध्यक्ष का नाम तय
नई दिल्ली । दिल्ल में सत्ता परिवर्तन होते ही और भाजपा की रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार बनते ही दिल्ली के सिंधी समाज की नज़र दिल्ली सिंधी अकैडमी के अगले उपाध्यक्ष पर टिक्की थी।इंतज़ार की घड़िया अब समाप्त होने को है और इस सस्पेंस से पर्दा उठने वाला है की कौन होगा अगला उपाध्यक्ष AIMA को सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार तीन नामो की चर्चा है और जल्दी ही इस पर फैसला लिया जा सकता है । समाजसेवी नितिन कालरा से बात की तो उन्होंने बताया की सत्ता के गलियारों में सब अपना अपना दावा ठोक रहे है लेकिन जिस नाम का चयन होगा वो सबको चौंकाने वाला होगा ।।ज़्यादा कुछ ना कहते हुए कलरा ने इशारों इशारों में संकेत दिया की एक महिला और दो पुरुष है इस रेस में ।राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ भी कहीं ना कहीं यही चाहेगा की सिंधी भाषा का ज्ञान और संघ की विचारधारा से समन्वय रखने वाले व्यक्ति को ही जिम्मेदारी मिले । पिछले दिनों कुछ नेताओ से व्यक्तिगत भेंट में कालरा ने बताया की सहमति बन चुकी है सिर्फ घोषणा बाकी है ।इंतज़ार की घड़िया अब जल्द पूरी होंगी और जल्द अकैडमी को मिलेगा नया उपाध्यक्ष ।