logo

*भिवंडी पद्मशाली समाज के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण पोट्टाबत्तीनी का जन्मदिन*

दिनांक,23 मार्च 2025 को शाम ७ बजे साईं सीमा मैरिज गार्डन, फेनागाव स्थित बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.आपको बताते चले डॉ.रामकृष्ण पोट्टाबत्तीनी जब से अखिल पद्मशाली समाज के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए तब से समाज को भारी उन्नति प्राप्त हुई है. समाज में चाहे जो कमियां हो उसको पूरा करने में हमेशा अग्रेसर रहते हैं. अपने पद्मशाली समाज के साथ-साथ और भी लोगों के समाज की सेवाएं करते रहते हैं. डॉ. रामकृष्ण पोट्टाबत्तीनी और राजू गाजेंगी कंधे से कंधा मिलाकर समाज का काम और समाज को आदर्श मिसाल बनाकर सबके सामने लाना उनका एक लक्ष है. इनकी अध्यक्षता में भिवंडी में जिन-जिन जगहों पर पद्मशाली समाज के लोग रहते हैं, सभी को एकत्रित कर विकास की प्रगति पर लेकर जाने का भरपूर प्रयास किया है. इनके साथ में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी व सदस्य हमेशा इनका साथ दिया और समाज को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया है. ऐसे में आज भिवंडी शहर में पद्मशाली समाज के विकास को लेकर चर्चा होती रहती है.अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण पोट्टाबत्तीनी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने पहुंचे भिवंडी पूर्व के समाजवादी पार्टी के आमदार रईस शेख, भिवंडी मनपा के माजी उपमहापौर मनोज काटेकर, माजी सभागृह नेता सुमित पाटील, माजी आमदार रुपेश म्हात्रे, समाजसेवक कृष्ण गाजेंगी, अखिल पद्मशाली समाज के कार्याध्यक्ष राजू गाजेंगी, पी एम स्कूल के सभी टीचर्स, अखिल पद्मशाली समाज के कार्यकर्ता व सदस्य उपस्तिथ होकर शाल, पुष्पगुच्छ व भेटवस्तू देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और क्या कहा आईए देखते हैं खास रिपोर्ट ब्यूरो रिपोर्ट सुनील पांडे धन्यवाद.

7
1401 views