logo

शिकायत

सेवा मै,
श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय जी जिला कटनी मप्र
द्वारा श्रीमान कॉमिशनर महोदय जबलपुर मप्र द्वारा श्रीमान माननीय न्यायलय राजस्व बोर्ड ग्वालियार मप्र द्वारा श्रीमान अनुबिभागीय अधिकारी महोदय जी वि. गढ़. जिला कटनी मप्र द्वारा श्रीमान तहसीलदार /नायब तहसीलदार महोदय जी वि. गढ़. जिला कटनी मप्र.
बिषय :-हल्का पटवारी अभिजीत द्विवेदी प. ह. न. 18 के द्वारा न्यायलय कोर्ट से पारित आदेशाे की अवग्या कर विरोधी पक्षकर से मिला कर पैसा खाकर आदेश को रोककर व पालन ना करने, विवाद को बढ़ाबा देना व प्रकरण के लंबित चोरी से बिना कोई सूचना के पार्टी से मिला कर भूमि को विक्रय करवा कर तहसील न्यायालय को मिला कर,गलत प्रतिबेदन देकर तथ्यों को छिपाकर के देने, व नाना प्रकार से घटना कारित करने के सम्बन्ध मै FIR दर्ज कर /मामला कायम कर पद से हटाते हुऐ दण्डित करने वबाद शिकायत प्रस्तुत है.....?
महोदय जी,
नम्र प्रार्थना है की मै पूरन लाल दुबे पिता श्री गोविन्द प्रसाद दुबे निवासी ग्राम पोस्ट देवराकला तहसील वि. गढ़. जिला कटनी मप्र का स्थाई निवासी हूँ. यह की हल्का पटवारी अभिजीत द्विवेदी के द्वारा न्यायलय से पारित आदेशाे का समय से पालन नहीं किया जाता है उलटा विरोधी पक्षकर से मिला कर पैसा खाकर आदेश को रोककर रखा जाता है और प्रकरण के लंबित चोरी छिपे भूमि को विक्रय करवा कर राजस्व न्यायालय से मिलकर गलत प्रतिबेदन देकर नामांतरण कर दिया जाता है न्यायालय/ कोर्ट मै प्रकरण के लंबित की जानकारी होने के बाद भी न्यायलय के आदेशाे की अवज्ञाकर तथ्यों को छिपाकर नाना प्रकार से घटना को बढाबा देने का अपराध किया गया है जो की पद का दूरप्रयोग किया गया है व घटना कारित किया गया है जो की गंभीर अपराध है. ग्राम कोटवार की भी मिली भगत रहती है.
यह की पूर्ब व बर्तमान मै पारित आदेश की प्रति संलग्न है. अतः प्रार्थना है कि हल्का पटवारी अभिजीत द्विवेदी प. ह. न. 18 के द्वारा न्यायलय कोर्ट से पारित आदेशाे की अवग्या कर विरोधी पक्षकर से मिला कर पैसा खाकर आदेश को रोककर व पालन ना करने, विवाद को बढ़ाबा देना व प्रकरण के लंबित चोरी से बिना कोई सूचना के पार्टी से मिला कर व उपंजीयन को मिला कर भूमि को विक्रय करवा कर तहसील न्यायालय को मिला कर,गलत प्रतिबेदन देकर,तथ्यों को छिपाकर , व नाना प्रकार से घटना कारित करने के सम्बन्ध मै FIR दर्ज कर /मामला कायम कर पारित आदेशाे का तत्काल पालन कटवाते हुऐ व पद से हटाते हुऐ व हर्जा खर्चा दिलाते हुऐ दण्डित करते हुऐ सिविल जेल भेजे जाने कि दया करें. मुझे व मेरे पुरे परिवार को पुलिस सुरक्षा भी देने कि दया करें.कोई भी किसी प्रकार से घटना होंगी उस कि जिम्मेदारी शासन व पटवारी कोटवार कि होंगी व जिन से भूमि विवाद लंबित है उन सब कि होंगी.
टीप :-मानासिक रूप,आर्थिक रूप से, राजनीतिक लोगो से मिला कर प्रताड़ित किया जाता है मेरी हत्या भी करवा सकते है भूमि हदपने के लिए सभी को भूमि विवाद कि जानकारी पूर्ब से है.उक्त भूमि पैतृक है व अति किमिती है व कृषि भूमि है. भू -माफियों से मिली भगत है............?

दिनांक :- प्राथी
पूरन लाल दुबे
स्थान :-

प्रतिलिपि :-श्रीमान थाना प्रभारी महोदय जी वि. गढ़. जिला कटनी मप्र व अन्य

11
966 views