logo

क्षत्रिय घांची महासभा ख़ागड़ी की बैठक

क्षत्रिय घांची समाज महासभा खांगडी में रामनवमी मेले को लेकर चारभुजा मंदिर प्रांगण में कार्यकारिणी व सदस्यों की बैठक महासभा अध्यक्ष आनंद सोलंकी के अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में खांगडी पारा के अधिनस्थ गांवों के समाज बंधुओं ने भाग लिया। इस मौके मेला आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया। सचिव प्रभुराम राठौड़ ने बताया कि रामनवमी मेला महोत्सव अध्यक्ष सांसद पी पी चौधरी,मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, विशिष्ट अतिथि केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, पाली विधायक भीमराज भाटी होंगे। बैठक में समस्त पारा व प्रवासी बंधुओं को आमंत्रण पत्रिका वितरण करने के लिए कमेटी नियुक्त की गई। मेले में
प्रसादी,पेयजल,टेंट व पांडाल समेत विभिन्न व्यवस्था को अलग अलग कमेटिया बनाकर जिम्मेवारी सौंपी ।
महासभा उपाध्यक्षों को उनके पारा के विभिन्न गांवों के अध्यक्ष व समाज चौधरी एवं लाभार्थी परिवार को पत्रिका वितरण की जिम्मेदारी दी। मेले में शोभायात्रा ,धर्मशाला व्यवस्था,चाय व पानी व्यवस्था कमेटी,रसीद संग्रह कमेटी, साफा चुंदड़ी,माला खरीदी की कमेटिया नियुक्त की गई। मेला की व्यवस्था में चिकित्सा ,पुलिस प्रशासन समेत व्यवस्था के बारे में सर्व सम्मति से निर्णय लिया। मेला निर्णायक कमेटी में आनंद सोलंकी, मंशाराम परमार बाली,पुखराज चौधरी सुमेरपुर,राजाराम परिहार कोसेलाव, थानाराम बाली, नेनमल बोराणा, हिमतराम,मुकेश मोदी चाणोद को रखा गया।
बैठक में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष मंशाराम परमार, कन्हैयालाल पंवार, कालूराम पंवार, दिनेश पंवार, गिरीश भाटी,राकेश गहलोत pजीवाराम गहलोत,
पोकरराम परमार,मुकेश भाटी , पदमाराम सोलंकी,हीराराम सोलंकी, रमेश राठौड़, किस्तूरचंद, दिनेश परमार,देवाराम परमार, जितेंद्र भाटी, किशोर सोलंकी, चंपालाल परमार, मांगीलालपरमार,शांतिलाल परमार, गणेशराम राठौड़, उम्मेदराम खांगडी, राजेश आउवा, समेत समाज मौजूद रहे ।

7
1530 views