logo

नए अध्यक्ष मनोनीत होने पर, बड़ौदा में प्रथम बार आगमन पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

** नए अध्यक्ष मनोनीत होने पर
बड़ौदा में प्रथम बार आगमन पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत **

✍️श्योपुर जिले का बड़ौदा नगर में विश्व हिंदू परिषद श्योपुर जिला के नए अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर दीपक जी गर्ग और बजरंग दल के जिला संयोजक कुलदीप सिंह सिसोदिया को मनोनीत किए जाने के प्रथम बार बड़ौदा आगमन पर थाने के पास बत्तीसा स्तम्भ पर फूलमाला एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत किया ओर रामद्वारा परिसर पर एक बैठक आयोजित कि गई जिसमें आगामी कार्यक्रम कि योजना बनाई गई जिसमें मुख्य वक्ता प्रांत कि मात्रशक्ति संयोजिका श्रीमति अनीता जी सिकरवार और विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख संजू जी शर्मा एवं जिला सह संयोजक गोविन्द जी नागर एवं प्रखण्ड मंत्री उमेश सोनी (जोनी सोनी) प्रखण्ड संयोजक मुकेश जी प्रजापति रितिक सेन आदि एवं प्रखण्ड व नगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

0
21 views