उदयपुर की बिटिया सुश्री विप्रा दत्तात्रेय मेहता बनी मिस लिवा दीवा कास्मो 2024, विजेता होने के बाद उदयपुर में आने पर हुआ भव्य स्वागत।
उदयपुर, मुंबई में हुए ब्यूटी पेजेंट मिस लिवा दीवा कास्मो 2024 का खिताब जीतकर उदयपुर का नाम रोशन करने वाली विप्रा मेहता जब उदयपुर लौटी तो हुआ मित्रो, शहरवासियों समाजजनों द्वारा डबोक एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत। 21 वर्षीय विप्रा ने इस प्रतियोगिता में 2 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों को पछाड़कर यह खिताब जीता।
दिसंबर में वियतनाम में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, उदयपुर युवा अध्यक्ष, भाजपा नेता जिनेंद्र शास्त्री समेत रहे मौजूद। उदयपुर पहुंचने पर विप्रा ने प्रसिद्ध बोहरा गणेश जी मंदिर दर्शन किए।