
जनपद बहराइच में अवैध प्रकार से डबल डेकर बस स्टैंड चलाए जा रहे हैं जिससे परिवहन विभाग को लगाया जा रहा है चुना
अब्दुल नासिर/विवेक शुक्ला
जनपद बहराइच में अवैध प्रकार से डबल डेकर बस स्टैंड चलाए जा रहे हैं जिससे परिवहन विभाग को लगाया जा रहा है चुना
अब्दुल नासिर/विवेक शुक्ला
प्राइवेट बस डबल डेकर स्टैंड का संचालन रुपईडीहा नानपारा राजू चौराहा शंकरपुर चौराहा और जिले के कई अन्य जगहों पर चल रहे हैं
पूरे जिले में मकड़ा जाल की तरह फैलाए हुए
प्राइवेट डबल डेकर बसों से दिल्ली ,जालंधर ,मुंबई ,आगरा, राजस्थान ,पंजाब ,छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, व पूरे भारत की सवारी ले जाती है जिसे मुंह मांगी रकम वसूल की जाती है
उत्तर प्रदेश सरकार ने जबकि बेहतर सुविधा के लिए नेपाल रुपईडीहा सरकारी बस स्टैंड बनाया हुआ है जहां से पूरे भारत के लिए बसें जाती हैं
फिर भी अवैध डबल डेकर बस स्टैंड जगह-जगह संचालित कर मोटी रकम रसूल करते हैं
परिवहन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है क्या जिला आरटीओ की जानकारी में नहीं अगर है तो जानकार जी अनजान है दिन दिन प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं ये सोचनीय विषय है इस पर कैसे अंकुश लगाया जाए कि इसी प्रकार सड़क हादसे होते रहेंगे और डबल डेकर बसों का संचालन जारी रहेगा क्या खबर प्रकाशन होने के बाद शासन प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर जांच करे