
जनपद बहराइच- ब्रेकिंग न्यूज़
खंन्ड बिकास अधिकारी महोदय आपका ध्यान किधर है भ्रष्टाचारी ग्राम पंचायत अमृत पुर पुरैना इधर है
रिपोर्ट रामनिवास गुप्ता _/अब्दुल नासिर
जनपद बहराइच- ब्रेकिंग न्यूज़
खंन्ड बिकास अधिकारी महोदय आपका ध्यान किधर है भ्रष्टाचारी ग्राम पंचायत अमृत पुर पुरैना इधर है
बहराइच के विकासखंड मिहिपुरवा के ग्राम पंचायत अमृतपुर पुरैना मे भ्रस्टाचार की खुली पोल
उत्तर प्रदेश सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे ग्राम विकाश अधिकारी व ग्राम प्रधान
खंड विकास अधिकारी की
छवि को धोमिल कर रहे हैं
ग्राम विकास अधिकारी व, प्रधान
इंटरलाकिंग कार्य में जमकर
किया जा रहा भ्रस्टाचार
इंटरलाकिंग कार्य में पीले ईटों से बनाई गई इंजिग तथा घटिया मसाले का किया गया प्रयोग
इंटरलाकिंग के नीचे रोड़ा न डालकर केवल बालू व मिट्टी पर लगाई गई इंटरलॉकिंग
ग्राम विकाश अधिकारी व ग्राम प्रधान को नही रहा उत्तर प्रदेश सरकार का,डर
विकाशखंड मिहिपुरवा बना भ्रस्टाचार का हब, इन दिनो मिहिपुरवा विकाशखंड मे भ्रस्टाचार अपनी चरम सीमा पर
यह पुरा मामला ग्राम पंचायत अमृत पुर पुरैना विकास खंण्ड मिहींपुरवा का है
देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद कब होगी
कार्रवाई यह फिर चंद सिक्कों के कारण उत्तर प्रदेश सरकार
की छवि को धोमिल करने में लगे ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी
मिहींपुरवा बहराइच