logo

चंदिया रेलवे स्टेशन के बाहर चल रहे सडक निर्माण कार्य में ठेकेदार की भारी लापरवाही गुणवक्ता हीन कार्य से नाराज लोग,

चंदिया / इन दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेल के चंदिया रोड़ रेलवे स्टेशन के बाहर सडक एवं नाली निर्माण कार्य प्रगति पर है रोड़ अभी पूरी तरह से बनी भी नहीं उखड़ना शुरू हो चुकि घटिया रेत गिट्टी डस्ट डालकर निर्माण कार्य किया जा रहा है सीमेंट का उपयोग नाम मात्र का नगर के रितेश तिवारी नें बताया की ऐसी रेत और डस्ट से निर्माण कार्य हो रहा है जो की होना नहीं चाहिए निर्माण कार्य होने के बाद 28 दिनों तक सडक को पानी सीचना चाहिए बोरियां बिछाना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है ठेकेदार लापरवाही कर रहे हैँ रेल मंत्रालय का पैसा आख़िर जा कहाँ रहा है रोड़ नाली का भविष्य ठीक नहीं है कुछ वर्षों बाद यह रोड़ फ़िर जर्ज़र हो जाएगी रितेश तिवारी नें बताया की इस निर्माण कार्य में कांक्रीट रोड का जो निर्माण कार्य किया गया है इसमें स्टोन डस्ट का प्रयोग किया गया है रोड की तराई क्यूरिंग नहीं की जा रही है रोड सुखी ड्राई स्थिति में है अगर रोड की तराई नहीं होगी तो कंप्रेसिव स्ट्रैंथ कैसे प्राप्त होगी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पायेगी रोड़ एवं नाली जल्द ही जर्ज़र स्तिथि में परिवर्तित हो जाएगी रोड़ रेलवे विभाग के अन्य अधिकारीयों को तत्काल ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए और रोड़ निर्माण कार्य पुनः कराना चाहिए,

27
2057 views