• देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा परमेश्वरी मंदिर का 16वां स्थापना दिवस एवं होली मिलन धूमधाम से मनाया गया
श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर दीपक जलाए और होली मिलन में फूलों की होली खेली
• समारोह में जस गीत, भक्ति संगीत के साथ ही फाग गीत और नगाड़ों की धूम रही
भिलाई। प्रगति नगर रिसाली भिलाई स्थित "परमेश्वरी मंदिर" का 16 वां स्थापना दिवस एवं होली मिलन समारोह रविवार को भक्ति पूर्ण माहौल में बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। फाग गीत एवं नगाड़ों की थाप पर समाज की महिलाएं एवं पुरूष थिरकते रहे। मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण मां परमेश्वरी की महाआरती में शामिल हुए और नगाड़ों के थाप के बीच फूलों की होली खेली। परमेश्वरी मंदिर परिसर को दीवाली की तरह दीयों से सजाया गया था। इस तरह समारोह में दीयों की रोशनी एवं होली के रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला। समारोह में विशेष रूप से समिति के वरिष्ठ डॉ. सूर्यमंगल देवांगन, पुराणिक देवांगन, अशोक देवांगन, हरीश देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, नोहर देवांगन, छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष मेघनाथ यादव, प्रदेश संयोजक ब्रह्मदेव पटेल, मीडिया प्रभारी डॉ डीपी देशमुख, उपाध्यक्ष अनुरूप साहू, शेखर साहू, कौशल साहू, लोकेश साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
देवांगन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन की अगुवाई में उपस्थित जन समुदाय द्वारा माता परमेश्वरी की महाआरती की गई। इसके लिए महिलाएं अपने-अपने घरों से आरती की थाल सजाकर लाई थी। आरती के बाद जस गीत प्रभारी जयश्री देवांगन एवं टीम द्वारा जोरदार जस गीतों का गायन किया गया। समाज की महिला माहेश्वरी देवांगन को पुरूषों के साथ शानदार नगाड़ा बजाते देखकर तथा गायत्री, दामिनी, जयश्री, शकुंतला, मधुबाला आदि महिलाओं को झूम झूमकर फाग गीत गाते देखकर सभी ने भरपूर प्रशंसा की। साथ ही समिति के सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी रामगोपाल देवांगन के नेतृत्व में गायकों ने आकर्षक भक्ति गीत गाकर समां बांधा। समारोह में जस गीत, भक्ति संगीत के साथ ही फाग गीत और नगाड़ों की धूम रही। इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, टेसू राम देवांगन, रेशमलाल देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, सहसचिव जनार्दन देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, होमलाल देवांगन, गोवर्धन देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, श्रवण देवांगन, विभाग प्रभारी गण, हेम कैलाश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, राजू देवागन, संतोष देवांगन, सुमन देवांगन, प्रभा देवांगन, जयश्री देवांगन, शकुंतला बांकुरे, माहेश्वरी देवांगन, सुमित्रा देवांगन, गायत्री देवांगन, मधुबाला देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन आदि सहित महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ जनों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह के अंत में सभी उपस्थित जनों के लिए प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। आभार प्रदर्शन सचिव विनोद देवांगन ने किया।