
राष्ट्रवादी मित्र मंडल ने शहीद दिवस पर किया कवि सम्मेलन
मेरठ - राष्ट्रवादी मित्र मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल दीनदयाल उपाध्याय कालेज में आयोजित किया गय भव्य कवि सम्मेलन मुख्य अतिथि डा मयंक अग्रवाल (चैयरमैन iimt कॉलेज) ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री बृजभूषण गर्ग जी (पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता),कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अनिल जी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एंवम कपिल अग्रवाल जी(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) तथा विशिष्ट अतिथि श्री ध्रुवकांत ठाकुर (adgp) एवम श्री दीपक गुप्ता (संसद प्रतिनिधि), ने कार्यक्रम में शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा मुख्य अतिथि ने डीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं ने क्रांतिकारियों के स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए इस अवसर पर आयोजित भव्य कवि सम्मेलन का संचालन श्री सुमनेश सुमन जी ने किया तथा सभी कवियों ने अपनी श्रेठतम रचनाओं से भव्यता प्रदान की ,
अमर गाथा तिरंगे की चलो मिलकर सभी गायें
करें उदघोष यूं जयहिन्द चारो और छा जाये
करें साकार सपने वो शहीदों ने सजाये जो
गुथें इक डोर में माँ भारती का हार बन जायें
कविता मधुर
चित्र फिर से शहीदों के हर इक मंजर उभर आयें
धरती से पानी निकलेगा अर्जुन जैसा बाण चाहिए
मरघट के मुर्दे उठ जाएँ ऐसा स्वर में प्राण चाहिए
आजादी को कायम रखने की खातिर बलिदान चाहिए
अभी भगत सिंह मरे नहीं है जनता में ईमान चाहिए
सत्यपाल सत्यम |
वो बिल्कुल अलबेला था आजादी के दीवानों में।
आजादी बसती थी उसके लोहू में अरमानों में।
जो अपने बचपना में खेतों में बंदूकें बोता था।
युगों युगों तक याद किया जाएगा अमर जवानों में।।
गीतकार सुल्तान सिंह सुल्तान
मेरठ
लब पर हँसी तो आँख में पानी लिए हुए .
बैठे हैं आप कैसी कहानी लिए हुए ..
एहसान उनका हमसे चुकाया न जाएगा .
झूले जो सूलियों पे जवानी लिए हुए .
, श्रीमती तुषा शर्मा .
भगत सिंह मां से है बोला यदि घर वापस आऊंगा
जिन पर भी तेरा हक है वो सब खुशियां लौटाऊंगा
मात भारती का भी मैया मुझको कर्ज चुकाना है
जीते जी या मर कर आजादी की दुल्हन लाऊंगा
कवयित्री प्रीति अग्रवाल
मुजफ्फरनगर
भगत ,अशफ़ाक ,शेखर की कहानी काम आयेगी .
अंधेरों बीहड़ों में रात -रानी काम आयेगी ..
भले इल्ज़ाम कितने भी लगें इस नौजवानी पर .
जरूरत में वतन की ये जवानी काम आयेगी ..
- सुमनेश सुमन .
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बृजभूषण गर्ग जी ने कहा
ने व्यक्त किए .
उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करनै वाले हमारे क्रान्तिकारियों का नाम इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है .
मंच का संचालन प्रवीण गुप्ता ने किया,इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री हिमांशु वशिष्ठ ,महामंत्री अनिल मित्तल जी,मनीष मित्तल, दिनेश अरोरा,सजंय अग्रवाल,विपिन मित्तल, मोहित जैन,बृजेश शर्मा ,विनोद शर्मा ,कमल सोनकर,अजय पासी,राहुल सोनकर,अमन गुप्ता,संजीव चोपड़ा,मनमोहन ढल आदि सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
संस्था के संरक्षक श्री बृजेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया