logo

Ballia News: हाईस्कूल की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान


दुबहर (बलिया)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवरामपुर, मोहन छपरा में बृहस्पतिवार को एक हाईस्कूल की छात्रा ने पड़ोसी के खाली पड़े घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंरी।

घटना की जानकारी ली और साक्ष्य जुटाएग्राम शिवरामपुर मोहन छपरा निवासी विनोद पांडेय की पुत्री धन्नू पांडेय (17) ने पड़ोस के खाली पड़े घर में फंदा लगा लिया।

माता धनवंती देवी ने बताया कि घर पर वह और उनकी पुत्री थी।

पुत्री फोन देख रही थी। इस वर्ष वह हाईस्कूल में थी और परीक्षा भी नजदीक थी।


इसी बात को लेकर उन्होंने पुत्री को कड़े शब्दों में फोन देखने से मना किया। इसी बात को लेकर वह दूसरे कमरे में चली गई।

काफी देर उसका आता-पता न चलने पर आसपास तलाश की गई।

इस पर अफने पुत्र मनु पांडेय को फोन कर बुलाया और उसके साथ मिलकर तलाश की।

पड़ोसी के घर के अंदर गए तो वह फंदे पर लटकी हुई मिली। तुरंत इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि मामला खुदकुशी का है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि सही क्या है और गलत क्या है।

लड़की के मां ने तहरीर दी है, तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
#ballia #news #aimamedia #press #abhaypandey #balliasucide

0
266 views